Chhattisgarh News After 76 Years Of Independence Meteorological Center Got Its Own Building Will Be Inaugurated With Modernization In The New Year Ann
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आजादी के पूर्व से संचालित हो रहे मौसम विज्ञान केंद्र के नए भवन में शिफ्ट होने के साथ ही अब नए साल 2024 में आधुनिक उपकरणों से लैस होने के साथ विधिवत इसका उद्घाटन भी होगा. वर्तमान समय में मौसम वेधशाला अम्बिकापुर शहर के सर्किट हाउस में 40 वर्षों से संचालित हो रहा था. जो अब शहर से लगे ग्राम कतकालो में नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया है. मौजूदा समय में नए भवन में पुराने उपकरणों से ही तापमान, पानी, हवा की गति, नमी की जानकारी एकत्रित की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के उन्नयन होने के बाद तापमान, वर्षा के साथ अन्य सटीक जानकारी मिल सकेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी एसके मंडल और मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि रियासत काल में सबसे पहले मौसम विज्ञान केंद्र जिला अस्पताल परिसर में संचालित होता था. उस दौरान केवल वर्षा मापने का कार्य होता था. इसके बाद यह केंद्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कमीशन कार्यालय में शिफ्ट हो गया था. 1982 तक यह स्थानीय प्रशासन के साथ संबद्ध रहा. 1982 में केंद्र सरकार ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद पिछले 40 सालों तक इसका संचालन सर्किट हाउस में होता रहा. लंबे समय के बाद वर्ष 2023 में मौसम विज्ञान केंद्र को अपना भवन प्राप्त हुआ.
इन आधुनिक उपकरणों की शीघ्र होगी स्थापना
मौसम विज्ञान केंद्र प्रबंधन ने बताया कि नए साल वर्ष 2024 में मौसम वेधशाला का आधुनिकीकरण हो जाएगा. जिसमें महत्वपूर्ण उपकरणों में पाइलेट वेलुन आर्जवेशन, रेडियो सौंड्रे, रेडियो विंड सहित अन्य उपकरणों की स्थापना होगी. इन ऑटोमेटिक उपकरणों से ऊपरी हवा के गति का तापमान की भी जानकारी मिलने के साथ मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगाने में मदद मिलेगी.
हवाई अड्डा के मौसम वेधशाला का भी होगा उद्घाटन
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि आधुनिक उपकरणों की स्थापना होने के साथ ही दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय, पुणे, क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर, मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की संयुक्त टीम के द्वारा मौसम विज्ञान केंद्र अंबिकापुर का निरीक्षण करते हुए उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में भी मौसम के सटीक जानकारी के लिए मौसम वेधशाला बनाया गया है. मुख्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान प्रधान कार्यालय दिल्ली की टीम के द्वारा एयरपोर्ट के केंद्र का भी उद्घाटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलियों के खिलाफ दक्षिण बस्तर में मोर्चा संभालेंगे BSF और ITBP के जवान, नए साल में होगी तैनाती