Happy New Year 2024 Defence Minister And CM Yogi Adityanath Mathura Visit ANN
VVIP Mathura Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल पर मथुरा में रहेंगे. दोनों नेता वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित सृष्टिपूर्ति महोत्सव का हिस्सा बनेंगे. मथुरा दौरे के दौरान रक्षा मंत्री का व्यस्त कार्यक्रम रहनेवाला है. राजनाथ सिंह पवन हंस के हेलीकॉप्टर से 12:20 बजे वृंदावन में हेलीपैड पर उतरेंगे. हेलीपैड से निकलने के बाद रक्षा मंत्री गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने जाएंगे. सैन्य स्कूल साध्वी ऋतम्भरा के वात्सल्य ग्राम वृंदावन में है.
1 जनवरी को मथुरा दौरे पर रक्षा मंत्री और सीएम
12:35 बजे राजनाथ सिंह समविद गुरुकुल स्थित गर्ल्स सैनिक स्कूल की सौगात देंगे. गर्ल्स सैनिक का उद्घाटन करने के बाद राजना सिंह 12:55 बजे सृष्टिपूर्ति महोत्सव में शिरकत करने पहुंचेंगे. कार्यक्रम में शिरकत के बाद राजनाथ सिंह दिल्ली रवाना हो जाएंगे. 3:15 बजे पवन हंस का हेलीकॉप्टर रक्षा मंत्री को लेकर हेलीपैड से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का भी मिनट टू मिनट कार्यक्रम सामने आ गया है. गोरखपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 11.20 बजे उड़ान भरेगा.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे रहेगी सुरक्षा
21.10 बजे मुख्यमंत्री योगी आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे. 12.15 बजे मुख्यमंत्री योगी आगरा से मथुरा के लिए उड़ान भरेंगे. 12.35 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड-वात्सल्य ग्राम, वृंदावन में उतरेगा. मुख्यमंत्री योगी का काफिला कार से मथुरा के समविद् गुरुकुलम पहुंचेगा. 12.40 से 12.55 बजे तक मुख्यमंत्री योगी गर्ल्स सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में रहेंगे. दोपहर 1 बजे से 1.55 बजे तक वात्सल्य ग्राम वृंदावन में सृष्टिपूर्ति महोत्सव कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हिस्सा बनेंगे. आधे घंटे का समय मुख्यमंत्री के लिए आरक्षित रखा गया है. 2.30 बजे मथुरा से उड़ान भरकर मुख्यमंत्री योगी 14.50 बजे आगरा पहुंचेंगे. 5.40 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती देखने को मिलेगी. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा भी ले लिया है.