Ram Temple Threat To Bomb And Also Mention CM Yogi And STF Chief Police Engaged In Investigation
Ram Temple CM Yogi Threat: अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारी चल रही है. इसी बीच एक मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मेल के मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है. वहीं इस मामले को लेकर यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है और ई-मेल करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है.
UP News: श्मशान में जलती चिता के पास बिस्तर बिछाकर लेट गया बुजुर्ग, अब अधिकारियों ने बताई वजह