Sports

CM N Of Manipur. Biren Singh Appealed To The People To Give Up Violence – शैतानी शक्तियां शांति को भंग करने की कोशिश कर रहीं : बीरेन सिंह


शैतानी शक्तियां शांति को भंग करने की कोशिश कर रहीं : बीरेन सिंह

इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शनिवार को समाज के सभी वर्गों से हिंसा छोड़ने और राज्य में शांति बहाल करने के लिए बातचीत में शामिल होने की अपील की. उन्होंने इंफाल पश्चिम जिले के कदंगबंद में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक ग्राम रक्षक की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि शैतानी शक्तियां शांति को भंग करने का प्रयास कर रही हैं.

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘आइए हिंसा छोड़ें, बातचीत की मेज पर आएं और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए बातचीत शुरू करें.” उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षक की हत्या मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षाबल हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक समाज संगठन और सरकारी तंत्र पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों में शांति बहाल करने के लिए कार्य कर रहे हैं. मणिपुर में इम्फाल वेस्ट जिले के कदंगबंद में एक ग्राम रक्षक जेम्सबॉड निंगोमबाम की शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने आशंका जताई है कि नजदीकी पहाड़ी में सक्रिय उग्रवादी इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं. पुलिस ने बताया कि निंगोमबाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां ‘रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ लाया गया. कदंगबंद की सीमा कंगपोकपी जिले से लगती है, जहां राज्य में तीन मई से जातीय हिंसा शुरू होने के बाद लगातार हिंसा की घटनाएं देखी गई हैं.

ये भी पढ़ें:-
“दीये जलाओ और जश्न मनाओ, लेकिन…”: राम भक्तों से पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अनुरोध

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *