Sports

151 Myanmar Soldiers Fled To Mizoram, Assam Rifles Helped, Know The Whole Matter – म्यांमा के 151 सैनिक भागकर मिजोरम आए, असम रायफल्स ने दिया प्राथमिक उपचार


म्यांमा के 151 सैनिक भागकर मिजोरम आए, असम रायफल्स ने दिया प्राथमिक उपचार

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • म्यांमा सेना के कुछ जवान गंभीर रूप से घायल थे
  • जिले के तुईसेंतलांग में असम राइफल्स के पास पहुंचे
  • असम राइफल्स ने प्राथमिक उपचार दिया

आइजोल:

म्यांमा में सैनिकों के शिविरों पर एक सशस्त्र जातीय समूह द्वारा कब्जा किए जाने के बाद कम से कम 151 सैनिक भागकर मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में आए गए. असम राइफल्स के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि म्यांमा सेना के जवान जिन्हें ‘तातमादाव’ भी कहा जाता है, वे शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उनके शिविरों पर अराकान सेना के लड़ाकों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अपने हथियारों के साथ भाग कर लॉन्गतलाई जिले के तुईसेंतलांग में असम राइफल्स के पास पहुंचे.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *