Lok Sabha Election 2024 Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu Told Which Candidates Will Congress Field In Lok Sabha Chunav ANN
Himachal Pradesh: दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में अहम बैठक हुई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगी और मुख्य संसदीय सचिवों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष भी शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. केंद्रीय आलाकमान ने हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली से वापस लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ईमानदार और मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी. वहीं, लोकसभा चुनाव के मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुद्दे आने वाले वक्त में तय होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
सीएम सुक्खू को करने हैं कई अहम फैसले
दो दिन बाद दिल्ली और नागपुर से लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आते ही कई अहम काम निपटाने हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को मौजूदा पोस्टिंग से हटाने के आदेश दिए हैं. सरकार को 4 जनवरी से पहले इस संबंध में फैसला करना है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह पहले इन ऑर्डर को पढ़ेंगे और विचार-विमर्श कर फैसला लेंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बने दो मंत्रियों राजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा को अभी तक विभाग का आवंटन भी नहीं हो सका है. इन मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के साथ मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल का काम भी अभी बचा है, जिस पर सभी की निगाहें हैं.
पर्यटकों के स्वागत के लिए हम तैयार- सुक्खू
वहीं, नए साल के जश्न पर हिमाचल प्रदेश में लाखों पर्यटकों के जुटने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ वक्त पहले आई आपदा की वजह से व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई, लेकिन सरकार ने सबकुछ सुव्यवस्थित कर दिया है. बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं.