News

Weather Update In India Himachal Pradesh Fog North India Zero Visibilty


Weather Update In India: आधे भारत में शीत लहर का प्रकोप शुरू हो चुका है, हिमालयी राज्य जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है. इस वजह से मैदानी राज्यों में आने वाली हवाओं ने गलन-ठिठुरन बढ़ा दी है. इसकी वजह से हवा, रेल और सड़क यातायात पर फर्क पड़ा है. 

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार को दिनभर कोहरा छाया रहा. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (28 दिसंबर 2023) की रात सर्द हवाओं के साथ कई इलाके धुंध की चपेट में आ गए. कोहरे और कम विजिबिलिटी के गुरुवार को कई सड़क हादसे भी हुए.

क्या कह रहा है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शीतलहर की वजह से शहर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी के मुताबिक 31 दिसंबर तक उत्तर भारत के इलाकों में ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है.

कोहरे के चलते आज अब तक 25 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं. इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते 140 फ्लाइट्स (आने-जाने वाली उड़ानें) अपने तय समय से लेट चल रही हैं. 

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *