News

IOCL Plant Boiler Burst In Chennais Tondiarpet One Person Died


IOCL Plant Boiler Burst: तमिलनाडु के तोंदियारपेट में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOCL) के एक केंद्र में बुधवार (27 दिसंबर) को हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.  

अग्नि और बचाव सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि घटना उस समय घटी जब कर्मचारी इथेनॉल रखने के एक टैंक को वेल्डिंग करने के काम मे लगे थे. घटना के तत्काल बाद पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए.

‘घटना की वजह का पता नहीं’
अधिकारी ने कहा, “जब हम पहुंचे तो आग को बुझाया जा चुका था, क्योंकि आईओसीएल की अपनी आंतरिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली है.” घटना में एक कर्मी की मृत्यु हो गई, वहीं एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. अधिकारी ने कहा कि घटना की वजह अभी पता नहीं चली है.

यह भी पढ़ें- नारियल के लिए MSP तय, बिहार में दीघा और सोनपुर के बीच बनेगा 6 लेन ब्रिज, मोदी कैबिनेट का अहम फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *