UP Congress Chief Ajay Rai Participate In Ayodhya Ram Mandir Inauguration
Ram Mandir Inauguration Guest List: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि अगर अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर बुलाया जाएगा तो हम जरूर जाएंगे, क्योंकि श्रीराम सभी के हैं. अजय राय सहारनपुर से अमरोहा पहुंची ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि निमंत्रण मिलने पर कांग्रेसी भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर जरूर जाएंगे. वह कट्टर सनातनी हैं. राम तो सभी के हैं, भले ही कुछ लोग उन्हें राजनीति का हिस्सा बना लें. ये किसान विरोधी सरकार है जो गन्ना का भुगतान नहीं करती, जो मुख्यमंत्री के वादे के बावजूद नौ माह में बिजली बिल माफ़ नहीं करती.
Lok Sabha Election 2024: ओपिनियन पोल से सहमत हैं I.N.D.I.A के नेता? बीजेपी नेताओं ने किया बड़ा दावा
जनता से की ये अपील
अजय राय ने कहा कि ये गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, जहां उसी गंगा किनारे से ओम नमः शिवाय भी होता है और अज़ान भी होती है. उन्होंने जनता से अपील की कि आप किसी को हराने के बजाए, कांग्रेस को जिताइये और ताकत दीजिए, 2024 का चुनाव जीते तो योगी के बुलडोजर का मुंह घुमा देंगे. भाजपा के अच्छे दिन से अच्छे, वो 2014 से पहले वाले दिन थे, हमें वही लौटा दो. यात्रा का मकसद लोगों में विश्वास पैदा करना, खौफ दूर करना है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम के राम के बिना राजनीति संभव नहीं के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम खुद काशी से आते हैं और हर हर महादेव हमारे यहां होता है. स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन समाज का अपमान करने के मामले पर कहा कि समाजवादी पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
कूबी गांव पहुंचे अजय राय ने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि किसानों के धरने के तीन सौ से अधिक दिन हो चुके हैं. किसान जमीन का हक मांग रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.