Sports

Commercial Ship MV Chem Pluto Reaches Mumbai Two Days After Drone Attack – ड्रोन हमले के दो दिन बाद मुंबई पहुंचा व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो


ड्रोन हमले के दो दिन बाद मुंबई पहुंचा व्यापारिक जहाज 'एमवी केम प्लूटो'

ड्रोन हमले के दो दिन बाद मुंबई पहुंचा व्यापारिक जहाज ‘एमवी केम प्लूटो’

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल ने अरब सागर में ड्रोन हमले का सामना करने वाले व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो के सोमवार को मुंबई पहुंचने पर उसका विस्तृत निरीक्षण किया. नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले वाली जगह और जहाज पर पाए गए मलबे का विश्लेषण करने ड्रोन हमले का संकेत मिलता है और सभी विवरणों का पता लगाने के लिए आगे फॉरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण की आवश्यकता होगी. 

यह भी पढ़ें

शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले वाणिज्यिक जहाज पर एक ड्रोन हमला किया गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज को सहायता प्रदान करने के लिए कई पोत तैनात किए. 

फ्रांस में फंसे भारतीयों के साथ अब क्या होगा…? कोर्ट में आज मामले की सुनवाई

अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्यिक जहाजों पर हाल के हमलों के मद्देनजर, नौसेना ने क्षेत्र में अपनी प्रतिरोधक उपस्थिति बनाए रखने के लिए युद्धपोत आईएनएस मोर्मुगाओ, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी8आई को भी लगाया गया है. 

ये हैं 3 वजह… जिससे फ्रांस में फंसे भारतीयों को छोड़ने का लिया गया निर्णय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *