News

ABP C Voter Opinion Poll BJP NDA Congress INDIA Alliance Vote Share For Lok Sabha Election 2024


ABP C Voter Opinion Poll: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है तो दूसरी तरफ विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया). 

दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन इस बीच सवाल उठ रहा है कि लोग किसके साथ हैं? किसे सबसे ज्यादा सीटें मिलेगी? इसको लेकर ही एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें एनडीए को 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिलते हुए दिख रहे हैं. वहीं गठबंधन इंडिया को 35 प्रतिशत से ज्यादा मत मिलने का अनुमान जताया गया है. 

किसे कितना वोट?
एबीपी न्यूज़- सी वोटर सर्वे के मुताबिक एनडीए को 42 फीसदी मत मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 38 प्रतिशत वोट जा सकते हैं. इसके अलावा अन्य को 20 परसेंट वोट मिल सकते हैं. 

किसे कितनी सीटें मिलेगी?
ओपिनियन पोल में विपक्षी गठबंधन इंडिया को झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को तीसरी बार लगातार बहुमत मिल सकता है. ओपिनियन पोल में एनडीए के खाते में 295 से 335 सीटें जानें का अनुमान जताया गया है.

 वहीं सर्वे में अनुमान जताया गया है कि गठबंधन इंडिया को लोकसभा की 543 सीटों में से 165 से 205 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य को 35 से 65 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. 

किस गठबंधन में कौन सी पार्टियां शामिल
विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों के नाम कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और लेफ्ट पार्टियां सहित कई दल हैं. 

वहीं एनडीए में बीजेपी, अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और जेडीएस सहित कई पार्टियां हैं. इसके अलावा दोनों गठबंधन में शामिल नहीं दलों के नाम असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन, केसीआर की भारत राष्ट्र समिति, टीडीपी और बीजेडी सहित कई दल हैं. 

बता दें कि इस बार भी एनडीए को बहुमत मिलता है तो वो जीत की हैट्रिक लगाएगा. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को उम्मीद है कि लोग उसे मौका देंगे. 

ये भी पढ़ें- ABP C Voter Opinion Poll: बीजेपी या कांग्रेस…उत्तर भारत में किसे फायदा? ओपिनियन पोल में लोगों ने किया खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *