Madhya Pradesh Cabinet Expansion Kailash Vijayvargiya Told Cabinet To Be Balanced
Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम में कुल 28 मंत्री हैं. इनमें कई ऐसे मंत्री भी हैं जिनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है. साथ ही कई ऐसे हैं जो सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में बीजेपी के महासचिव और अब विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने नई टीम को बैलेंस टीम बताया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
भोपाल में कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह बहुत संतुलित टीम है.” कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से बीजेपी के विधायक चुनकर आए हैं.
कैबिनेट मंत्री के रूप में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रधुम्न सिंह तोमर, संपतिया उईके ने शपथ ली है. जबकि राज्यमंत्री के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार ने शपथ ली है.
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के अलावा मंत्रिमंडल विस्तार पर कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, “मैं पूरे बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. प्रदेश की प्रगति के लिए. मैं पूरे समर्पण अपनी जिम्मेदारियां पूरी करूंगा.”
शिवराज सरकार के 6 मंत्री शामिल
मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री मंडल में शामिल छह सदस्यों को जगह मिली है, जिनमें तुलसी सिलावट, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार और प्रधुम्न सिंह तोमर, जबकि गोपाल भार्गव, मीना सिंह, उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, ओमप्रकाश सखलेचा, बृजेन्द्र सिंह यादव, बिसाहूलाल मंत्री मंडल में जगह नहीं बना पाए हैं.
ये भी पढ़ें