Sports

NewsClick HR Head To Become Government Witness – न्यूज़क्लिक मामले मे आरोपी HR हेड अमित चक्रवर्ती यूएपीए मामले में बने सरकारी गवाह


न्यूज़क्लिक मामले मे आरोपी HR हेड अमित चक्रवर्ती यूएपीए मामले में बने सरकारी गवाह

अमित चक्रवर्ती ने शनिवार को अपना बयान दर्ज कराया

नई दिल्‍ली :

न्यूज़क्लिक मामले (Newsclick Case) में आरोपी HR हेड अमित चक्रवर्ती (Amit Chakraborty) ने यूएपीए मामले में सरकारी गवाह बनने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.  HR हेड अमित चक्रवर्ती ने पटियाला हाउस कोर्ट की जज डॉ. हरदीप कौर की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अमित चक्रवर्ती का बयान रिकॉर्ड होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक- शनिवार को भी अमित चक्रवर्ती का कुछ बयान रिकॉर्ड हुआ है.

यह भी पढ़ें

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करने वाले अमित चक्रवर्ती ने शनिवार को अपना बयान दर्ज कराया. अमित चक्रवर्ती और न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को अक्टूबर की शुरुआत में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था.

जांच के लिए दिल्ली पुलिस को 60 दिन का समय

दिल्ली की एक अदालत ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज मामले में जांच पूरी करने के लिए बीते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को 60 और दिन का समय दिया. न्यूजक्लिक पर भारत में चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिये धन लेने का आरोप है. विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने समाचार पोर्टल के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ एवं पोर्टल के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत भी 20 जनवरी तक बढ़ा दी है. अदालत ने यह आदेश दिल्ली पुलिस की एक याचिका पर दिया, जिसमें जांच पूरी करने के लिए और समय दिए जाने का अनुरोध किया गया था.

दिल्‍ली पुलिस ने किया था ये अनुरोध

याचिका में अनुरोध किया गया था कि सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) जैसे विशेष कानूनों के तहत जांच के लिए आरोपी की गिरफ्तारी के दिन से 180 दिन का अधिकतम अनुमेय समय दिया जाए. कानून के मुताबिक, अगर कोई जांच एजेंसी निर्धारित समय में अपनी जांच पूरी नहीं कर पाती है, तो हिरासत में लिए गए आरोपी को जमानत का वैधानिक अधिकार मिल जाता है. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में दस्तावेज और अन्य सबूत बड़े पैमाने पर हैं और एजेंसी को जांच के तहत दिल्ली के बाहर कई स्थानों की यात्रा करनी होगी, समय लगने की संभावना है.

न्यूज पोर्टल को चीन से मिली थी बड़ी रकम?

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. एफआईआर के अनुसार, ‘भारत की संप्रभुता को बाधित करने’ और देश के खिलाफ असंतोष पैदा करने के लिए न्यूज पोर्टल को चीन से बड़ी रकम मिली थी.इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि पुरकायस्थ ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म (पीएडीएस) नामक एक समूह के साथ साजिश रची. पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी में नामजद संदिग्धों और आंकड़ों के विश्लेषण के दौरान सामने आए नामों को लेकर तीन अक्टूबर को दिल्ली में 88 और अन्य राज्यों में सात स्थानों पर छापे मारे गए थे. पुलिस ने न्यूजक्लिक के कार्यालयों और विभिन्न पत्रकारों के आवासों से करीब 300 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए थे.

ये भी पढ़ें :-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *