Chhattisgarh Dantewada Anti Naxal Operation Three Naxalites Killed Explosives Recovered Ann
Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार (24 दिसंबर) को देर शाम पुलिस के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है… हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिनकी शिनाख्ती सरेंडर नक्सलियों के द्वारा की जा रही है, घटनास्थल से जवानों ने इन नक्सलियों के हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है,.
मारे गए तीनों ही नक्सली माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन कमेटी के सदस्य थे, जो लंबे समय से संगठन में सक्रिय थे, पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली इनामी नक्सली हो सकते हैं. पूरे संभाग में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुठभेड़ में 3 नक्सली के मारे जाने से दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानो को मिली बड़ी सफलताएं
बस्तर संभाग में नक्सलियों के बढ़ते उत्पात को देखते हुए नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान भी जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत आक्रामक होते दिखाई दे रहे हैं, यही वजह है कि लगातार संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के साथ-साथ नारायणपुर जिले में भी नक्सलियों के मांद में घुसकर उनके अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर रहे हैं.
बीते शनिवार को ही सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने पुलिस और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया था, वहीं रविवार देर शाम दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी पर तुमकपाल पुलिस कैम्प से बस्तर फाइटर्स और DRG के जवानो की संयुक्त पार्टी इस इलाके में निकली हुई थी, जहां ततुमकपाक और डब्बाकुन्ना गांव के बीच जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
ये सामान किये गए बरामद
यह मुठभेड़ करीब 30 से 40 मिनट तक चली. इसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 3 नक्सलियों के शव बरामद किये, तीनों ही नक्सली वर्दीधारी थे. वहीं शव के पास से जवानों ने इनके बंदूक बरामद करने के साथ नक्सलियों का गोला बारूद, टिफिन बम और आईईडी ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कार्डेक्स वायर ,जिलेटिन और बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव भी बरामद किया है. इसके अलावा नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है. जवानों के द्वारा मारे गए तीनों ही नक्सलियों का शव दंतेवाड़ा पुलिस लाईन लाया जा रहा है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मारे गए तीनों ही नक्सली की पहचान दरभा डिवीजन कमेटी के बड़े नक्सली के रूप में हुई है, हालांकि नक्सलियों के नाम और इन पर रखे गए इनाम की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. सरेंडर नक्सलियों के द्वारा इन मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है.
डीजीपी के बस्तर में मौजूदगी के दौरान मिली सफलता
इधर रविवार (24 दिसंबर) को ही प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर संभाग के सभी आला अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ ,आईटीबीपी, बीएसएफ और बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात सभी अर्धसैनिक बलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. नए साल में नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति बनाकर ऑपरेशन तेज करने, अंदरूनी इलाकों में विकास कार्य को लेकर ज्यादा से ज्यादा पुलिस कैंप खोले जाने और कई अहम फैसले लिए गए है. वहीं बस्तर में डीजीपी के मौजूदगी के दौरान दंतेवाड़ा जिले में DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों को मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बीजापुर में पूर्व नक्सली की हत्या, रास्ते में चाचा ने गाड़ी रोक धारदार हथियार से काटा गला