Fashion

Shimla Huge Crowd Of Tourist More Than 13 Thousand Vehicles In 12 Hours Himachal Pradesh Ann


Shimla Tourism: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार है. लंबे वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं. शनिवार से ही पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. शिमला के ट्रैफिक डीएसपी अजय भारद्वाज ने बताया कि रविवार को शिमला में साढ़े 12 घंटे में 13 हजार 118 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें 6 हजार 006 गाड़ियां सोलन से शिमला की तरफ आई, जबकि 7 हजार 112 गाड़ियां शिमला से सोलन की तरफ गई. कुल 13 हजार 118 गाड़ियों में 5 हजार 702 गाड़ियां बाहरी राज्यों की हैं. 

पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के बाद शिमला पुलिस के सामने भी व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती है. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पूरे शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जा रही है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक मास्टर कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है. हर सेक्टर में गैजेटेड ऑफिसर को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है. शहर में पर्यटकों की गाड़ी की पार्किंग के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

CM सुक्खू करेंगे शिमला विंटर कार्निवाल का शुभारंभ
25 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शिमला विंटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर दो बजे करेंगे. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि कार्निवल में क्लचरल परेड का आयोजन होगा. इसमें एनजेडसीसी पटियाला और प्रदेश के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिलों के लोक नृत्य, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ पारम्परिक ठोडा लोक नृत्य के कलाकार पारम्परिक वेशभूषा में भाग लेंगे.

रिज मैदान पर करीब 500 महिलाएं करेंगी महा नाटी 
इसके बाद करीब 500 महिलाएं रिज मैदान पर पारम्परिक वेशभूषा में महानाटी करेंगी. पहाड़ों की रानी में पहली बार होने जा रहा शिमला विंटर कार्निवल 31 दिसंबर तक चलेगा. शिमला में पर्यटकों की भारी आमद से पर्यटन कारोबारी भी खासी उत्साहित हैं. पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Himacha News: एक ही दिन में 65 हजार सैलानी पहुंचे अटल टनल, माइनस 12 डिग्री में सेवाएं दे रहे पुलिस के जवान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *