Moradabad CM Yogi Adityanath Unveiled 51 Feet High Statue Of Chaudhary Charan Singh On Kisan Diwas ANN
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान दिवस पर शनिवार को मुरादाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में दंगे होते थे. अब उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है. कानून को चुनौती कोई नहीं दे सकता है. अब यूपी में सब चंगा है. डबल इंजन की सरकार विकास का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की मिमिक्री करनेवालों को किए की सजा भुगतनी पड़ेगी. पीतल उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि मुरादाबाद से हर साल हजारों करोड़ का हैंडीक्राफ्ट उत्पादों का निर्यात होता है.
किसानों के लिए काम का सीएम योगी ने किया बखान
मुरादाबाद की विरासत को संभालना और संवारना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में है. सरकार विकास के काम को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है. सरकार किसानों को मुफ्त में ट्यूबवेल के लिए बिजली दे रही है. विद्युत सुविधा को सुचारू बनाए रखने के लिए नए ट्रांसफार्मर भी लगवाए जा रहे हैं. बीजेपी सरकार किसानों के विकास और उत्थान को समर्पित है. उन्होंने चौधरी चरण सिंह का जाट समाज के योगदान में भूमिका का जिक्र किया.
जयंत चौधरी की पार्टी का नहीं शामिल हुआ कोई नेता
मुख्यमंत्री ने किसानों को गन्ने का समय से भुगतान कराने की घोषणा की. मुरादाबाद के निर्यात को बढ़ावा देने का भी वादा किया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा ने किया था. मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ के साथ माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, मंत्री बलदेव सिंह औलख, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित बीजेपी विधायक और एमएलसी मौजूद रहे.
जयंत चौधरी की पार्टी रालोद ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. किसान महासम्मेलन का न्योता जाट समाज के सभी नेताओं को भेजा गया था. कार्यक्रम में विपक्ष के जाट नेता भी नदारद रहे. किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए. 20 मिनट भाषण देने के बाद मुख्यमंत्री योगी बिजनौर के लिए रवाना हो गए.