Ara Crime News Fired In Mutual Dispute During Bhandara Two People Died Bihar Police Ann
Ara Crime News: बिहार के भोजपुर में भंडारे में दो लोगो की गोली मार कर हत्या कर दी गई. ये घटना जिले के सहार थाना क्षेत्र के गोडीहां गांव की है. पुलिस के मुताबिक, वारदात आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में एक भंडारे के दौरान दो व्यक्ति खाना खा रहे थे, इसी दौरान आपसी विवाद के चलते आरोपी ने मृतकों पर फायरिंग पर कर दी. गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली लगने के बाद घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सहार थाना की पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई. मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पिरो एसडीपीओ राहुल और भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार घटना स्थल पर मौके का मुआयना किया.
आपसी रंजिश में हुई हत्या
इस घटना में मृतकों की पहचान जनेश्वर यादव का पुत्र लल्लू यादव और देव कुमार महतो का पुत्र कृष्णा महतो के रुप में हुई है. इस घटना के संबंध में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया कि मृतक लल्लू प्रसाद यादव का उनके पड़ोसी से पहले से किसी बात पर विवाद चल रहा था. आरोपी पड़ोसी बृजेश कुमार का भांजा भी उसी भंडारे में पहुंचा था. जिसकी मृतक लल्लू यादव से किसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बृजेश कुमार ने पिस्तौल से गोली चला दी. ये गोली लल्लू प्रसाद यादव के सिर में लगी और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
गलत फहमी में दूसरे मृतक पर चलाई गोली
इस दौरान मृतक लल्लू के चाचा ने आरोपी बृजेश की गाड़ी के पास आरोपी में से किसी को देखकर गोली चला दी. गलत फहमी ये गोली कृष्ण महतो को लग गई. गोली लगने से घायल कृष्ण महतो को आनन फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो मौके पर पहुंच गये. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी को लेकर एसपी ने बताया कि अपराधियों ने गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि बृजेश के द्वारा लल्लू यादव को गोली मारी गई और अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिशोध में लल्लू यादव के चाचा छोटक यादव ने गलतफहमी में अंधेरे में बृजेश को समझ कर गोली चला दी. ये गोली कृष्णा महतो लगी. जिसके बाद इलाज के लिए कृष्ण महतो अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:
AIMIM Leader Murder: गोलियों की गूंज से थर्राया सीवान, AIMIM नेता आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या