Fashion

UP Formar Cm And Bsp Leader Mayawati React On Ram Mandir And Masjid Case


Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ सरकार उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई. 22 जनवरी 2024 मंदिर को राम मंदिर में रामलला की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. वहीं बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

राम मंदिर को लेकर मायावती ने कहा कि हमें राम मंदिर से कोई ऐतराज नहीं है और न ही मंदिर उद्घाटन से कोई हमें समस्या है. मायावती ने कहा कि मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट में आदेश पर हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के आदेश पर जब भी मस्जिद का निर्माण होता है तो भी हमारी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है. 

बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है- मायावती
मायावती ने राम मंदिर को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि बसपा एक धर्म निर्पेक्ष पार्टी है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. यहां हर धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मायावती ने बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग धर्म की आड़ में घिनौनी राजनीति हो रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारा देश कमजोर हो रहा है, साथ लोगों में नफरत की भावना पैदा हो रही है. मायावती गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन से बसपा को ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि गठबंधन से पार्टी का वोट दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो जाते हैं, जबकि दूसरी पार्टियां अपना वोट बसपा को ट्रांसफर नहीं करवा पाती हैं. 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इन्हें किया आमंत्रित
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर उद्घाटन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया है. इस पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. आपको शिरकत के बारे में 22 जनवरी को पता चल जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में नया नियम, 22 जनवरी को केवल इनकी होगी एंट्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *