CM Nitish Kumar Held Meeting Regarding New Variant JN 0.1 Variant Of Corona Virus
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में देश कई राज्यों में बढ़ते कोरोना (Corona Virus) के मामले को देखते हुए शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाई जाए. कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखें. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर है सतर्क- प्रत्यय अमृत
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि हाल में ओमिक्रॉन परिवार का जेएन0.1 वेरिएंट के कई मामले देश में मिले हैं. बिहार में भी कोरोनों के 2 ऐसे मामले आए हैं, जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है. उन्होंने बताया कि यह वेरिएंट बहुत घातक नहीं है. कोरोना के पाए गए दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के इस नये वेरिएंट के प्रति पूरी तरह सतर्क है और इसके बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं.
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोविड समुचित व्यवहार सुनिश्चित करने हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें. अस्पतालों में सभी लोग मास्क का उपयोग करें. वहीं, इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: पीएम उम्मीदवार के रूप में खरगे की चर्चे पर तेजस्वी का आया रिएक्शन, कहा- ‘यही तय हुआ है कि जल्द…’