Fashion

Bijapur Naxals Two Buses Set On Fire After Deboarding Passengers In Chhattisgarh ANN


Bijapur News: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में पिछले दो दिनों से लगातार नक्सलियो का उत्पात जारी है. बुधवार को सुकमा नेशनल हाइवे-30 में 3 वाहनो में आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद गुरुवार (21 दिसंबर) की देर शाम भी बीजापुर जिले के आवापल्ली और तिम्मापुरम इलाके में नक्सलियों ने दो यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया. आवापल्ली से रायपुर के लिए बस निकली थी. इसी दौरान बीच जंगल में नक्सलियों ने बस को रुकवाया. सभी यात्रियों को नीचे उतारा, फिर बस के डीजल टैंक को फोड़कर आग लगा दी. वारदात की जानकारी मिलते ही जवानों को मौके के लिए निकाला गया. वहीं, तिम्मापुरम इलाके में भी बीजापुर जा रही एक यात्री बस को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. दोनों ही वारदात को नक्सलियों ने सड़क मार्ग पर अंजाम दिया. घटना आवापल्ली थाना क्षेत्र का है.

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम आवापल्ली से रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस राजधानी रायपुर के लिए निकली थी. इसी दौरान बीच रास्ते में दुग्गईगुड़ा के नजदीक नक्सलियों ने बस को रुकवाया. फिर एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. बस के डीजल टैंक को फोड़कर बस में आग लगा दी. वहीं, तिम्मापुरम इलाके में भी एक यात्री बस को नक्सलियों में आग के हवाले कर दिया. हालांकि नक्सलियों ने यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को होगा कैबिनेट विस्तार, ये नौ विधायक बनेंगे मंत्री, पढ़ें नाम

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया. सभी यात्रियों को किसी दूसरी व्यवस्था से जिला मुख्यालय या फिर आवापल्ली ले जाने की तैयारी की गई. पुलिस फोर्स इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियो ने बसों में आगजनी की वारदात को अंजाम देने के साथ इस सड़क में एक दर्जन से ज्यादा पेड़  गिराकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. साथ ही लकड़ियों में भी आग लगा दिया. मौके पर बड़ी मात्रा में बैनर पोस्टर भी फेंके हैं. इस बैनर में नक्सलियो ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है और इस बंद के पहले ही नक्सलियों ने बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में तांडव मचाना शुरू कर दिया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *