Sports

Dunki Box Office Collection Day 1 Shah Rukh Khan Hat Trick After Pathaan Jawan Dunki Bumper Opening First Day


Dunki Box Office Collection Day 1: पठान और जवान के बाद शाहरुख की तीसरी हैट्रिक, डंकी ने पहले दिन की बंपर ओपनिंग

Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली :

Dunki Box Office Collection Day 1: आखिरकार साल के अंत में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तीसरी बड़ी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है. शाहरुख खान की डंकी (Dunki) को लेकर फैन्स के बीच कब से एक्साइटमेंट बनी हुई थी और जैसा की उम्मीद थी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ कमाई की है. शाहरुख खान की यह तीसरी बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग है. इससे पहले पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज के साथ यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के किंग असल मायने में वे ही हैं. 

यह भी पढ़ें

शाहरुख खान की डंकी का पहले दिन का कलेक्शन (Dunki Opening Day Collection)

कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. हालांकि यह पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं फिलहाल ये कहना अभी मुश्किल है. बात करें पठान की तो इसकी पहले दिन की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ थी. जबकि जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की तूफानी कमाई की थी. गौरतलब है कि डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जो मुन्नाभाई MBBS, पीके, थ्री इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

120 करोड़ के बजट में बनी है डंकी (Dunki Budget)

आपको बता दें कि डंकी फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जो एक्साइटमेंट बनी हुई है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी पहले हफ्ते में ही बजट के पैसे निकाल लेगी. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्रम कोचर जैसे नामी सितारे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *