MP Politics Digvijaya Singh Met MP CM Mohan Yadav In Delhi Parliament Security Breach | MP Politics: दिल्ली में दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात, बोले
Digvijaya Singh Meets MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पार्टी आलाकमान ने डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश मुख्यमंत्री बनाया. अप्रत्याशित रुप से सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद मोहन यादव को लगातार बधाई देने वालों सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के भोज निमंत्रण पर नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा भी मौजूद रहे. अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल शेयर करते हुए विवेक तंखा ने सीएम मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा कि सत्ता पक्ष के दो पहलू होते हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष. उन्होंने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के भोज निमंत्रण पर दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल और मैं (विवेक तंखा) मोहन यादव को बधाई देने गए.
‘जनता ने मौका दिया है, अपने वादे पूरी करें’
मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात के बाद राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि “जनता ने उन्हें (मोहन यादव) को मौका दिया है, अब अपने वादे और गारंटी पूरी करें.” उन्होंने कहा कि “जब भी मोहन यादव सरकार की तरफ से सकारात्मक सहयोग मांगा जाएगा, दिया जाएगा.” संसद की सुरक्षा और सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि “13 दिसंबर को संसद में जो घटना हुई, उसके बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में कोई वक्तव्य नहीं दिया है. इस पर हम लोगों को आपत्ति रही.”
साक्षी मलिक के सन्यास पर दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि “सदन में हमारी मांगों को ठुकरा दिया गया और मांग करने वाले सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया. ये लोकतंत्रीय परंपराओं का खिलाफ है.” संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष बनाए जाने और सांसद बृजभूषण पर लगे आरोपों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा की है. इसको लेकर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “जो मामले उन पर (बृजभूषण सिंह) पर दर्ज हुए हैं, उसको अंतिक कार्रवाई तक इंतजार करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: