Fashion

Ram Mandir Inauguration CM Yogi Orders To Cancel Bookings In Hotels And Dharamshalas For 22nd January Ann


Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मंदिर निर्माण कार्यों और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी नजर बनाए हुए हैं और सभी कामों की जानकारी ले रहे हैं. सीएम योगी लगातार अयोध्या के दौरे पर भी आ रहे हैं. गुरुवार को भी सीएम अयोध्या में रहे.

इस दौरान ने राम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही अयोध्या में बन रहे श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के काम का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया गया है उसको निरस्त किया जाए. जिससे शासन-प्रशासन में कोई परेशानी न हो, क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आयेंगे. 

“अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना”

सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है, उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए. सीएम योगी ने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी बैठक की. उन्होंने निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने से पहले हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन कर समस्त नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की. 

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी करने वाले हैं. वहीं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी पीएम मोदी के हाथों करवाई जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 4000 साधु संतों समेत 6000 से ज्यादा मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है. जिनमें बिजनसमैन, एक्टर्स, क्रिकेटर्स समेत कई महानुभाव शामिल हैं. आम लोगों के दर्शन के लिए 23 जनवरी से मंदिर खुल जाएगा.

ये भी पढ़ें-

UP News: कृषि यंत्रों पर GST कम करने को लेकर जयंत चौधरी ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, चौधरी चरण सिंह के फैसले की दिलाई याद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *