Dunki Social Media Review Blockbuster Or Disaster Know How Is Shah Rukh Khan Dunki
Dunki Twitter Social Media Review: शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और विक्रम कोचर स्टारर डंकी 21 दिसंबर यानी आज रिलीज हो गई है, जिसका दर्शकों के बीच फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने का खूब एक्साइटमेंट मिला. वहीं अब इस फिल्म को शिद्दत से देखने पहुंचे लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू दे दिया है और उन्होंने बताया है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर है या डिजास्टर.
यह भी पढ़ें
डंकी का ट्विटर यानी एक्स पर रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा, नासमझ कंटेंट के साथ एक बेकार चीज. हां #डंकी हमें इम्प्रेस करने में विफल रही. एंटरटेनमेंट कंटेंट के बिना पुराने स्कूल का घटिया नाटक. राजकुमार हिरानी असफल. बेहद निराश.
A Poor Content With Illogical Stuff Yes #Dunki Fails To Impress Us . Old School Poor Drama With No Entertainment Material. Rajkumar Hirani Failed
HIGHLY DISAPPOINTED
1/5#DunkiReviewpic.twitter.com/Fh8dmxd49X
— KARNATAKA REBEL (@bharath_ku51816) December 21, 2023
#DunkiReview
Biggest DISASTER from Hiranis Career,, DISAPPOINTED this Time
— Asif Ali (Manuu) (@mdasifali008) December 21, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, हिरानी के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर, बेहद निराशा हुई. तीसरे यूजर ने लिखा, मेरे दोस्त ने फ्री में टिकट दी. लेकिन फिल्म देखकर निराशा हुई.
My friend gave me a free ticket & I Watched it for Hirani Raj but disappointed#DunkiReview 😔☹️ pic.twitter.com/ZdtUMforEM
— Rebellion✨ (@FoxriverTFI) December 21, 2023
This movie is for Indian Aunties and Uncles who are settled abroad and would wish to come back home – India. Youth won’t relate to it. Watching SRK romance at this age looks creepy. He should retire now. Comedy is outdated #Dunki#DunkiReview#DunkiReviewpic.twitter.com/xtDUW3FdWC
— Siya Reviews(@Aditya_Buzz) December 21, 2023
चौथे यूजर ने लिखा, यह फिल्म उन भारतीय आंटी और अंकल के लिए है, जो विदेश में बसे हैं और अपने घर भारत वापस आना चाहते हैं. युवा इससे रिलेट नहीं करता. इस उम्र में शाहरुख को रोमांस करते देखना डरावना लगता है. उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए. कॉमेडी पुरानी हो गई है.
#DunkiReview
1st Half – Terrific
It is not a SRK movie it’s a Raju Hirani film, SRK the star never takes centre stage
Every character has a significant arc
Majority of jokes lands
Emotional scenes hit hard
Motivations to move to different country is strong#ShahRukhKhan𓀠pic.twitter.com/ccGRxuGoZW
— Cine Portal(@themoviebuffboy) December 21, 2023
Dunki Mania all over the place #Masterpiece#DunkiReview#ShahRukhKhan𓀠https://t.co/OpXKveODIi
— Dr Elon Khan (@drelonkhan) December 21, 2023
डिजास्टर कहने के अलावा कुछ लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर भी बताया है. वहीं तारीफ करते हुए फिल्म को 5 स्टार दिए हैं. गौरतलब है कि 22 दिसंबर को प्रभास की सालार रिलीज होने को तैयार है, जो एडवांस बुकिंग में पहले ही डंकी को पीछे छोड़ चुकी है.
डंकी मूवी रिव्यू…