Fashion

Indian Railway Gifts For Ram Devotees 1000 Special Trains Run For Ayodhya Ramlala Darshan ANN


Ram Mandir Train: देश से राम भक्तों को ज्यादा से ज्यादा रामलला के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे 1000 विशेष ट्रेनिंग चलाएगा. 19 जनवरी से अयोध्या के लिए ट्रेनें रवाना होगी और 100 दिनों तक संचालन जारी रहेगा. 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद पूरे देश से राम भक्त अयोध्या आने की तैयारी में जुट गए हैं. अयोध्या आने वाले लोग अलग-अलग माध्यमों से पहुंचेंगे. इसमें सड़क मार्ग को तो बढ़िया बनाया ही जा रहा है और साथ ही अयोध्या के लिए दिल्ली और अहमदाबाद से फ्लाइट भी में शुरू हो रही हैं.

इसी कड़ी में ट्रेनों के माध्यम से भी बड़े स्तर पर भक्त अयोध्या पहुंचने वाले हैं, बड़े स्तर पर भक्तों को आगमन को देखते हुए अयोध्या में 1000 नई विशेष ट्रेनें  चलाई जाने की तैयारी रेलवे बोर्ड ने की है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले रेलवे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा भी अयोध्या पहुंची और उन्होंने अयोध्या के अयोध्या ,रामघाट हाल्ट और गोंडा जिले के कटरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

इन स्टेशनों का निरीक्षण 22 जनवरी के बाद आने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए किया गया है. जिससे इस स्टेशनों पर पूरी व्यवस्था की जा सके, निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पूरे देश के अलग-अलग स्थानों से स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना रेलवे बोर्ड की है और यह ट्रेन है 19 जनवरी से अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगी और यह तकरीबन 100 दिनों तक संचालित रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मांग के अनुसार भी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और अगर कुछ ट्रेन फूल हो जाती हैं और उसके बाद अन्य ट्रेन की डिमांड होती है तो अलग से विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी रेलवे बोर्ड करेगा.

रेलवे बोर्ड भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए अयोध्या के आस पास के रेलवे स्टेशनों को सजाने और संवारने का काम में जुट गया है. इस आयोजन में देश के कोने कोने से श्रद्धालु आने वाले हैं, जिनका ख्याल रखते हुए रेलवे स्टेशनों को सभी मूलभूत  सुविधाओं से लैस भी किया जा रहा है.

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में 3 जनवरी को अगली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की अनुपस्थिति की वजह से लिया फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *