Fashion

Lalan Singh Will Be Removed Why CM Nitish Kumar Immediately Move After INDIA Alliance Meeting Told JDU


पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और बहुत जल्द इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में यह तय हो सकता है कि 2024 में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. हालांकि दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद बीजेपी कई तरह के सवाल भी उठा रही है. सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने दावा किया है कि लालू के करीब होने के चलते ललन सिंह हटाए जा सकते हैं. इंडी गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार तुरंत निकल गए थे इसको लेकर भी बीजेपी के नेता हमला बोल रहे हैं. गुरुवार (21 दिसंबर) को जेडीयू विधायक संजीव सिंह (JDU MLA Sanjeev Singh) ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

संजीव सिंह ने कहा कि बैठक खत्म होने के बाद कोई क्या करेगा? बैठक समाप्त होने के बाद निकलना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि ब्रीफिंग के लिए किसी को अधिकृत कर दिया गया था इसलिए नीतीश कुमार नहीं थे. उन्होंने कहा कि अच्छे से इंडिया गठबंधन लड़ेगा और मिलकर लड़ेगा. रिजल्ट भी आएगा, सीट शेयरिंग की बात भी हो गई है. 15 से 20 दिनों के अंदर सीट शेयरिंग की बात हो जाएगी. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि जो बिहार के हित में होगा वही होगा.

जेडीयू का अध्यक्ष कौन होगा?

आगे संजीव सिंह ने कहा कि सुनील कुमार पिंटू पहले से ही बीजेपी के थे. वह फिर बीजेपी में जाएंगे. उनके बयान से कोई असर हमें नहीं पड़ने वाला है. कितने सांसद आते हैं जाते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेडीयू का अध्यक्ष कौन होगा इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन हटना-लगना तो लगा रहता है. ये कोई मुद्दा नहीं है.

संजीव सिंह बोले- अच्छा काम कर रहे केके पाठक

वहीं बिहार में शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में बना है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर उन्होंने कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. मैं उनका समर्थन करता हूं. गांव की जनता केके पाठक के काम से खुश है. शिक्षा का स्तर बढ़ गया है. मैं पहले भी स्कूल जाया करता था और अभी भी जाता हूं, तो पहले से अब की व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है.

यह भी पढ़ें- Mohan Bhagwat Bihar Visit: मोहन भागवत के बिहार दौरे से गरमाई सियासत, CM नीतीश की पार्टी ये क्या बोल गई?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *