CM Arvind Kejriwal Sent Written Reply To ED Why Said Agency Summons Politically Motivated | सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा लिखित जवाब, जानें क्यों कहा
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर न पेश होने की वजह लिखित में बताई है. उन्होंने ईडी को भेजे लिखित जसाब में कहा कि पंजाब के होशियारपुर में विपश्यना कार्यक्रम में शामिल होना पहले से तय था. कार्यक्रम में जाने से एक दिन पहले शाम को मुझे ईडी का समन मिला. ED का समन लोकसभा चुनाव से पहले सनसनी फैलाने और प्रोपेगेंडा के लिए दिया गया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा पहली बार और अब पूछताछ के लिए बुलाए जाने का हवाला देते हुए कहा है कि जांच एजेंसी का समन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. ED का समन पूरी तरह से गैरकानूनी है. लिहाजा ED अपने समन को वापस ले.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमने अपने पहले पत्र में भी ये जानने की कोशिश की थी, आखिर ED हमें किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुला रही है. ED मुझे गवाह, बतौर सीएम या आप का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते बुला रही है. ये समन में साफ नहीं है. बिना पहले समन का जवाब दिए ED ने यह दूसरा समन जारी कर दिया. बता दें कि दूसरे समन के मुताबिक बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को ED सामने पेश होना था.
AAP ने ईडी के समन पर उठाए सवाल
ईडी के सामने पेश होने के बाद एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल अपने तय कार्यक्रम विपश्यना में शामिल होने के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंच गए. वह होशियारपुर में 30 दिसंबर 2023 तक ध्यान में लीन रहेंगे. इस बाबत आप की ओर से मंगलवार को जारी बयान में ईडी के समन के समय पर सवाल उठाया गया है. आप नेताओं ने कहा है कि पार्टी के वकील नोटिस का अध्ययन कर रहे हैं. ईडी के नोटिस के जवाब में कानून सम्मत कदम उठाये जाएंगे. इससे पहले केजरीवाल को दो नवंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था. उस समय भी वह नोटिस को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताकर ईडी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पेश हुए थे.
Arvind Kejriwal News: विपश्यना के लिए कहां पहुंचे दिल्ली के सीएम, जानें कब तक रहेंगे ध्यान में लीन?