मुंबई के चॉल से निकला ये लड़का बना बॉलीवुड का 'हीरो नंबर 1', कभी एक साथ की थी 70 फिल्में साइन
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. लंबे वक्त तक अपने एक्टिंग, डांस और कॉमेडी से दर्शकों को इंटरटेन करने वाले गोविंदा, अपनी फिल्मों के जरिये लोगों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे बड़ी ही आसानी से दर्शकों को खुद से जोड़ लेते हैं और लोगों के इमोशन से कनेक्ट हो जाते हैं और हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं. गोविंदा के एक्टर बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. वो अपने लाइफ के शुरुआती दिन मुंबई के चॉल में गुजारे और एक दिन बॉलीवुड में डेब्यू करते ही रातों रात सुपरस्टार बन गए.
4 साल में 40 फिल्में हिट
गोविंदा की डेब्यू फिल्म हिट रही और इसके बाद 4 साल तक एक के बाद एक करीब 40 फिल्में हिट रहीं. बता दें कि उनकी डेब्यू फिल्म ‘लव 86’ थी, जिसमें उनके साथ नीलम, जॉनी लिवर और तनूजा भी काम कर रहे थे.
एक दिन में करते थे कई फिल्मों की शूटिंग
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि डेब्यू के बाद उन्होंने करीब 70 फिल्में कीं और इनमें से करीब 8 से 9 फिल्में बंद हो गईं जबकि 4 से 5 फिल्मों के लिए उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने बताया कि कभी ऐसा था कि वे एक दिन में 5-5 फिल्मों की शूटिंग कर लिया करते थे.
महज़ 24 की उम्र में की शादी
साल 1987 की बात है जब महज़ 24 साल की उम्र में गोविंदा ने सुनीता के साथ शादी कर ली थी. तब सुनीता केवल 18 साल की थीं. उनकी लव स्टोरी लव लेटर से शुरू हुई थी और डाकिए का काम सुनीता अपने भाई से कराया करती थीं. एक दिन मां को पता चला तो सुनीता ने कहा कि वह शादी करेंगी तो गोविंदा से ही. इस तरह अपने स्ट्रगल के दिनों में ही दोनों ने शादी कर ली.
प्लान बनाना नहीं पसंद
गोविंदा को अपने लाइफ में अधिक प्लानिंग पसंद नहीं थी. वे भविष्य में क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसके लिए अधिक प्लान नहीं किया करते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि आप जिस समय काम कर रहे हैं उसे ही बेस्ट करने की कोशिश कीजिए.