You Can’t Even Imagine How BCA Graduate Commit Crimes In Delhi Secret Revealed When Arrested By Police
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक बीसीए ग्रेजुएट के ऐसे क्राइम का खुलासा किया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिपनेट (जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क) और ऐसी अन्य सरकारी वेबसाइटों से जानकारी डाउनलोड करने के बाद, लापता व्यक्तियों के 900 से अधिक परिवारों को धोखा देने के आरोप में 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रानीपुर मऊ निवासी श्यामसुंदर चौहान के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार आरोपी इंदौर से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) का ग्रेजुएट है. यह मामला उस समय सामने आया जब 15 दिसंबर को बुराड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से वजीराबाद थाने में एक लड़की के लापता होने की शिकायत मिली.
पुलिस को ऐसे लगी अपराध की भनक
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा के मुताबिक आरोपी लापता व्यक्तियों की डिटेल इकट्ठा कर उसे दिल्ली पुलिस के लापता व्यक्ति पोर्टल पर अपलोड कर सभी औपचारिकताओं का पालन किया गया. उसी दिन, पीड़िता के परिवार को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने परिवार को बताया कि वह लापता लड़की का स्थान जानता है और वह उन्हें उसके ठिकाने के बारे में बता सकता है. आरोपी ने लापता लड़की का लोकेशन बताने के लिए रुपयों की मांग की और इसके लिए एक क्यूआर कोड भेजा. इस मामले में आरोपी शख्स ने पीड़ित लड़की के पिता से 8 हजार रुपये की ठगी की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि वजीराबाद पुलिस स्टेशन और दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह का मामला दर्ज किया गया था, जिससे पता चला कि अपराधी ने उसी रणनीति का उपयोग कर दिल्ली में 904 लोगों को चूना लगा चुका था.
मुसीबत में फंसे लोगों को ऐसे लगाता था चूना
यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान श्यामसुंदर चौहान ने खुलासा किया कि उसने जिपनेट और ऐसी अन्य सरकारी वेबसाइटों से लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी डाउनलोड की थी. जानकारी हासिल होने के बाद वो पीड़ित परिवार को झांसा देकर पैसा एैंठता था.