Ram Mandir Inauguration Guest List Congress President Kharge And Sonia Gandhi Invite
Ram Mandir Inauguration Geust List: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा (Lok Sabha Elections) में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. इससे पहले देश के विभिन्न क्षेत्रों को दिग्गजों को निमंत्रण भेजा जा चुका है.
सूत्रों ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें निमंत्रण भेजा है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि खरगे, गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है तथा पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
Gomti Nagar रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, पूर्व पीएम के नाम पर रखने की है सिफारिश
अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण
सूत्रों ने बताया कि ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये निमंत्रण दिए और आगामी दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है. ट्रस्ट ने बताया कि विभिन्न परंपराओं के श्रद्धेय संतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है.
ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थक्षेत्र पुरम (बाग बिजैसी) में एक ‘टेंट सिटी’ स्थापित की गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और 10 बिस्तरों वाला एक अस्पताल बनाया गया है. देश भर से लगभग 150 चिकित्सक इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं. ट्रस्ट ने कहा है कि समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज से चल रही है. इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ श्रेत्र के ओर से देश के कई बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है. फिल्म कलाकारों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों और कई बड़े उद्योगपत्तियों को ये निमंत्रण भेजा जा चुका है.