South Korean Blogger Molested In Pune, Video Goes Viral, Accused Arrested
Pune South Korean Blogger Molested on Video: महाराष्ट्र के पुणे से देश को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक साउथ कोरिया की फीमेल व्लॉगर के साथ छेड़खानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साउथ कोरिया की यूट्यूबर कैली इंडिया घूमने के लिए आई हुई है. इस दौरान कैली जब पुणे की सड़कों पर ब्लॉग वीडियो शूट करते हुए लोगों से बातचीत कर रही थी. तभी एक युवक ने उनके साथ छेड़खानी की और ये वीडियो में रिकॉर्ड हो गया. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
आरोपी युवक की हुई गिरफ्तारी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कोरियाई वीडियो व्लॉगर से छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. पिंपरी चिंचवड एंटी गुंडा स्क्वाड पुलिस की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. वहीं आगे की जांच की जा रही है.
आरोपी की हरकत कैमरे में कैद
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैली सड़कें के आसपास लोगों से बातचीत करते हुए वीडियो शूट कर रही है. तभी एक युवक वहां आता है और जबरदस्ती कैली के कंधों पर हाथ रखता है और दो अन्य लोग भी कैली के पास आकर खड़े हो जाते है. पास खड़े लोगों में से एक आरोपी युवक को कह रहा है इतनी दूर क्यों खड़े हो, उसे पकड़ लो. इस दौरान आरोपी साउथ कोरियन युवती के कंधों पर जबरन हाथ रखता है और उसे गले लगाने की कोशिश करता है.
कैली उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही होती है और ये सब वीडियों में भी रिकॉर्ड हो रहा होता है. इसके बाद कैली वहां से बाय नमस्ते बोलकर निकल जाती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है और भारतीयों की तरफ से कैली को सॉरी बोल रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Zika Virus: नासिक में जीका वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट, घरों में बढ़ाया गया सर्वे, तेज हुई स्क्रीनिंग