Ghaziabad Wife Murdered With Sword Due To Delay In Making Tea Husband Arrested
UP Murder Case: गाजियाबाद (Ghaziabad) में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला पति गिरफ्तार हो गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल तलवार भी बरामद हुई है. मंगलवार की सुबह थाना भोजपुर को सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे मां छत पर चाय बना रही थी. पिता ने घरेलू विवाद में मां को तलवार से सिर पर वार करके मार दिया. मैं और मेरी बहन बचाने गये तो हमें भी धमकाते हुए मौके से पिता ने भगा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया.
चाय बनाने में देरी हुई तो हैवान बन गया पति
आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल तलवार बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि सुबह करीब 6 बजे पत्नी से चाय बनाने को कहा था. उसने चाय बनाने में देरी कर दी. छत पर जाकर चाय तैयार होने में देरी की वजह पूछी. जवाब में पत्नी ने कहा कि चिल्ला क्यूं रहा है. मैं चाय बना रही हूं. पत्नी की बात पर मुझे बहुत अधिक गुस्सा आ गया. आवेश में आकर घर के अंदर रखी तलवार निकाली.
तलवार से पत्नी के सिर पर किया जोरदार वार
तलवार से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. मां की चीख सुनकर बच्चे छत पर भागे. उन्होंने पाया कि तलवार के हमले में घायल मां की जान चली गई है. धर्मवीर ने बच्चों पर भी हमला करने की कोशिश की थी. गनीमत रही बच्चे जान बचाने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपी पति को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
UP News: कोरोना काल में हेडमास्टर ने डकारा था बच्चों के मिड-डे मील का पैसा, जानें क्या हुई कार्रवाई?