Fashion

Rajasthan Police Started Student Police Experiential Learning Program Basic Policing Will Be Given Ann


Rajasthan Police News: राजस्थान पुलिस द्वारा स्टूडेंट-पुलिस एक्सपेरिएंटीएल लर्निंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के लिए खास मौका यूएसजी के मानकों के अनुसार स्टूडेंट को  क्रेडिट पॉइंट मिलेंगे. युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अन्तर्गत राज्य के महाविद्यालयों में चयनित पंजीकृत अध्ययनरत् स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए माह दिसंबर 2023 से स्टूडेंट-पुलिस एक्सपेरिएंटीएल लर्निंग प्रोग्राम ( SPELP) योजना प्रारम्भ किया गया है. इसमें चिन्हित महाविद्यालय के चयनित स्टूडेंट्स को एक महीने बेसिक पुलिसिंग के संबंध में बताया जा रहा है.

नोडल अधिकारी महानिरीक्षक पुलिस, कम्यूनिटी पुलिसिंग संदीप सिंह चौहान ने बताया कि SPELP के तहत सम्पूर्ण राजस्थान के अध्ययनरत स्नात्तक विद्यार्थियों को विषयवार 30 दिवस में प्रतिदिन 4 घंटे के अनुसार कुल 120 घंटे (120 घंटा को विषयवार 05 भागों में विभक्त किया गया है) का पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

दोनों जगहों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा
आईजी चौहान ने बताया कि छात्र सम्बन्धित चयनित पुलिस थानों पर प्रारम्भिक पाठ्यक्रम में आईपीसी, सीआरपीसी, आईए, साइबर, लॉ, एनडीपीएस, एफआईआर, यातायात संचालन, कानून-व्यवस्था, एमवी एक्ट, सामान्य पुलिस कार्य इत्यादि विषय पढ़ाये जायेंगे. प्रशिक्षण में फील्ड एवं नॉन फील्ड दोनों जगहों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

उपरान्त छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा 
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में 120 घण्टों के प्रशिक्षण उपरान्त छात्र कॉलेज को अपनी रिपोर्ट देंगे तथा थानाधिकारी भी छात्रों की रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उपरान्त छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा तथा प्रमाण-पत्र के द्वारा छात्रों को Credit Point विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूएसजी) के मानकों के अनुसार प्रदान किये जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: ‘अपने काम से काम रखें नहीं तो बख्शे नहीं जाओगे’, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *