Fashion

Delhi-Mathura Highway Badarpur Toll Plaza Employees Taken Hostage And Beaten To Coal Businessman After Asking Reason For Traffic Jam ANN


Delhi: दिल्ली-मथुरा हाईवे (Delhi-Mathura Highway) के बदरपुर टोल प्लाजा (Badarpur Toll Plaza) पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. आरोप है कि टोल कर्मियों ने पीड़ित कारोबारी को उनकी कार से खींच जमकर पिटाई की. साथ ही उन्हें टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में बंधक बनाकर रखा. पिटाई के कारण कारोबारी के कान के पर्दे फट गए और उनके चेहरे पर भी काफी चोटें आई हैं. पीड़ित कारोबारी ने अपने मोबाइल से सराय ख्वाजा थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर कारोबारी को टोल कर्मियों के कब्जे से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इस मामले में सराय ख्वाजा थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित निशांत वैध, फरीदाबाद के सेक्टर-9 के रहने वाले हैं. उनका कोयले का कारोबार है. यूपी और झारखंड समेत कई प्रदेशों में उनका कारोबार फैला हुआ है. वे अपने काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान जब वे दिल्ली-मथुरा हाईवे पर बदरपुर टोल प्लाजा पहुंचे तो वहां फास्टैग लेन में लंबी लाइन देख वे दूसरी लाइन में गए, लेकिन उसमें भी लंबी लाइन लगी थी. इस पर जब उन्होंने महिला टोल कर्मी से लंबी लाइन का कारण पूछा तो वो कारोबारी से बदतमीजी करने लगी.

जान से मारने की भी दी धमकी

इस पर निशांत वैध ने बूम बैरियर उठाने की कोशिश की, जिसे देख पहले तो महिला टोल कर्मी ने पानी की बोतल दे मारी, फिर उनके ऊपर ग्लास फेंका. इसी बीच वहां पर 10-15 अन्य टोल कर्मी भी आ गए, जिन्होंने कारोबारी को उनकी कार से खींचा और पिटाई करत हुए टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में ले गए, जहां सभी ने बुरी तरीके से पिटाई की और उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी.

पुलिस ने पीड़ित को छुड़ाया

पिटाई के बाद टोल कर्मी उन्हें कंट्रोल रूम में बंदकर बाहर चले गए. इसके बाद कारोबारी ने अपने मोबाइल से सर्च कर सराय ख्वाजा थाने के एसीपी और प्रभारी को मामले की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई. 10 मिनट के भीतर ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई और कारोबारी को टोल कर्मियों के कैद से छुड़ाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

टोल मैनेजर ने घटना पर बात करने से किया इनकार

घटना को लेकर जब टोल के मैनेजर संजीव कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंन किसी मीटिंग में होने की बात कहकर बात करने से इंकार कर दिया. वहीं सराय ख्वाजा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान के लिए टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जांच में जो तथ्य सामने आएगा उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *