Madhya Pradesh Jabalpur | खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम, रांगोली सजाई और दौड़ में लिया हिस्सा
Jabalpur Disabled Children Competition: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को रानीताल खेल मैदान में किया गया. दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, कुर्सी दौड़ एवं दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.दिव्यांग बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक इन प्रतियोगिता में सहभागिता की.
प्रतियोगिता आर एस ठाकुर सहायक संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग, डीपीसी योगेश शर्मा जिला शिक्षा केंद्र एवं डॉ रामनरेश पटेल नोडल अधिकारी एपीसी प्रेम नारायण तिवारी के आतिथ्य में संपन्न हुई.कार्यक्रम में एपीसी तरुण राज दुबे , बीआरसी डी सी अहिरवार, आशीष श्रीवास्तव सुरेंद्र जैन, बीएसी अजय रजक, चंद्रभान शिल्पकार सहित समस्त एमआरसी उपस्थित रहे.
प्रतियोगिता में ये रहे रिजल्ट
दिव्यांग बच्चों की कुर्सी दौड़ में कार्तिक ने पहला, मनीष गौड़ ने दूसरा और अभिषेक कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. मेहंदी प्रतियोगिता में फिजा नाज , पूनिया मरावी एवं राधिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में हर्ष ने पहला, आरती यादव ने दूसरा एवं मोहम्मद फैजान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. रंगोली प्रतियोगिता में आर्या लोधी को प्रथम, शिवानी पटेल को द्वितीय एवं दीपाली गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
दौड़ प्रतियोगिता में निष्कर्ष चढ़ार, साहिल, अमर कोल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में राधिका पट्टे, दीपाली गौड, गीता लोधी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.