Patna Bihar Two Children Burnt Alive And Dead While Playing Inside The Car ANN
पटना: राजधानी पटना में कार के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना सोमवार (18 दिसंबर) देर शाम की है. गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी रामपुर में घर के बाहर खड़ी एक कार में भाई-बहन खेल रहे थे. इस बीच अचानक कार का दरवाजा लॉक हो गया और आग लग गई. आसपास के लोगों ने किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला लेकिन दोनों बुरी तरह जल गए थे. मरने वालों में संजीव यादव का चार साल का बेटा राजपाल और संजीव के भाई की चार साल की बेटी शामिल है.
घटना के बाद इलाके में अपना तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. बताया जाता है कि संजीव यादव मूल रूप से जहानाबाद के रहने वाले हैं. पांच महीने पहले गौरीचक में नया घर बनाया था. गृह प्रवेश भी हुआ था. सोहगी मोड़ पर गिट्टी-बालू का कारोबार है. घटना के बाद मृतक के परिवार वाले बच्चों के शवों को लेकर जहानाबाद चले गए.
हमेशा लगी रहती थी पुरानी ऑल्टो कार
घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि उनके घर के बाहर पुरानी ऑल्टो कार हमेशा लगी रहती थी. संजीव यादव का चार साल का बेटा और उनके भाई की चार साल की बेटी कार में खेलने चले गए थे. कार का दरवाजा अंदर से बंद हो गया. लोगों का मानना है कि दोनों बच्चे माचिस आदि लेकर अंदर खेलने लगे होंगे जिससे आग लग गई. धुआं देख आसपास के लोग दौड़े. इस बीच अचानक कार के भीतर आग लग गई. आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका.
लोगों ने कार का शीशा तोड़कर बच्चों को निकाला. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने देखने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पटना के गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी गांव वालों से नहीं मिली है. परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम कराए और बिना थाने को सूचना दिए ही बच्चों के शव को दाह संस्कार के लिए लेकर जहानाबाद चले गए हैं.
यह भी पढ़ें- Parliament MP Suspended: ‘अपने कर्मों पर, अपने कुकृत्यों पर…’, सांसदों को निलंबित करने पर बोले ललन सिंह