Fashion

Bharatpur Mp Ranjita Koli Inaugurated Vikas Bharat Sankalp Yatra Launched By Central Government ANN


BJP Viksit Bharat Sankalp Yatra: पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होने के साथ ही केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव – गांव ढाणी -ढाणी तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है. विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) का आज कलेक्ट्रेट के सामने स्थित अम्बेडकर भवन में भरतपुर सांसद रंजीता कोली के मुख्य आतिथ्य में शिविर का शुभारम्भ किया गया है. इस मौके पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

इस मौके पर भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है. सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है. 

विश्व में अग्रणी राष्ट्रों में शामिल हो भारत 
सांसद रंजीता कोली ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल किया जाना है. 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मौके पर लाभ प्रदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जनधन योजना से प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ा गया है, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धूंआ से मुक्ति मिली है, गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है. 

क्या कहना है जिला कलेक्टर का 
विकसित भारत संकल्प यात्रा ( शहरी ) अभियान  जिला कलक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी विभाग के अधिकारी पात्र व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी देकर मौके पर ही लाभ दिलवाने का कार्य करेंगे . जिला कलेक्टर ने  शिविरों में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी.

नगर निगम क्षेत्र में 10 शिविर आयोजित 
नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के शिविरों में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी. उन्होंने बताया कि भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में 10 शिविर आयोजित किये जायेंगे उसके बाद वैन अन्य नगरपालिका क्षेत्रों में जायेगी. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में संचालित 17 फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर लाभ दिया जायेगा तथा डिजिटल मोबाइल वैन से योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बाड़मेर में फिल्म पुष्पा स्टाइल में तस्करी, गुजरात भेजी जा रही 810 पेटी शराब जब्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *