UP CM Yogi Adityanath Said India Is India Of Modi Guarantee At Public Meeting In Barki Varanasi
CM Yogi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यह नया भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारण्टी का भारत’ है. सेवापुरी विकासखंड के बरकी गांव में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पिछले साढ़े नौ वर्षों में हुए बदलाव ‘विश्वास के परिवर्तन’ हैं.
उन्होंने कहा “यह नया भारत मोदी जी की गारण्टी का भारत है. यह नया भारत हर नागरिक को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ की गारण्टी देता है. मोदी जी की गारण्टी वैन गांव-गांव में विकसित भारत के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रही है.” आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “140 करोड़ देशवासी इस भारत पर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं. भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ा है. देश आज आधुनिकतम और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे के दर्शन कर रहा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह भारत अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है. पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं. आज चेहरा देख कर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के, शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मोदी जी की गारण्टी के माध्यम से मिल रहा है.” उन्होंने कहा, “आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री अंतिम पायदान के व्यक्ति के साथ बैठकर योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर रहा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “ जो लोग अभी तक योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ देने के लिए भी यह गारण्टी वैन आयी है. 2047 में भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए हम सभी को अपने नागरिक कर्तव्यों की पूर्ति करनी होगी.”