Parliament Security Breach Priyanka Gandhi Vadra Says Dictatorial Government Suspended 92 Opposition MPs
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सोमवार (18 दिसंबर) को हंगामे की भेंट चढ़ गई. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की. इस पर सदन में हुए शोर शराबे के बीच लोकसभा और राज्यसभा से कुल 92 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया. इस कार्यवाही पर अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया आई है.
कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”संसद की सुरक्षा में खतरनाक चूक हुई. उस लापरवाही पर जवाब मांग रहे विपक्ष के 92 सांसदों को तानाशाह सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. जो सरकार संसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकी, उसने लोकतंत्र को कलंकित कर डाला.
‘लोकतंत्र को रौंदने का काम किया जा रहा’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक तरह से समूचे विपक्ष को ही संसद से बाहर कर दिया गया है. यह भारतीय लोकतंत्र पर इतिहास का सबसे शर्मनाक हमला है. देश की जनता देख रही है कि जिस लोकतंत्र को लाखों कुर्बानियों के दम पर हासिल किया गया, उसे किस तरह रौंदा जा रहा है.
संसद की सुरक्षा में खतरनाक चूक हुई। उस लापरवाही पर जवाब मांग रहे विपक्ष के 92 सांसदों को तानाशाह सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।
जो सरकार संसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकी, उसने लोकतंत्र को कलंकित कर डाला और एक तरह से समूचे विपक्ष को ही संसद से बाहर कर दिया।
यह भारतीय लोकतंत्र…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 18, 2023
निलंबन कार्यवाही से मोदी सरकार पर हमलावर विपक्षी पार्टियां
सोमवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर विपक्ष हंगामा किया. हंगामे पर पहले लोकसभा से 33 सदस्यों को सस्पेंड किया गया. इसके बाद राज्यसभा में भी कार्यवाही में व्यवधान डालने की वजह से सभापति ने विपक्ष के 45 सांसदों को बाकी शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से निलंबित कर दिया. इस कार्यवाही के बाद से विपक्षी पार्टिया केंद्र की मोदी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हैं.
‘मामला सिर्फ संसद की इमारत का नहीं, देश की सुरक्षा का है’
राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर मनोज कुमार झा ने भी कहा, “जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए. जहां बकरी मेमने की तरह मैं मैं करती रहे. आपसे सिर्फ हम सवाल पूछ रहे हैं. मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है. एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में जितने सस्पेंड किए, उतने ही राज्यसभा में भी कर दिए गए हैं. विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया. अब सदन में जो सदस्य बचे हैं, उनको भी निलंबित कर दीजिएगा.
यह भी पढ़ें: विपक्ष के सांसदों के निलंबन पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- मोदी सरकार ‘निरंकुश’