Rajasthan Baran Husband Murdered Wife Due To Extra Mental Affair Ann
Baran Murder In Love Affair: राजस्थान के बारां जिले में हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बेवफा पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नाजायज रिश्तों के साथ जीने की चाह में इतना पागल था इसी नाजायज रिश्ते को लेकर पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. मौका मिलते ही अपनी पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले हत्यारों का खुलासा कर दिया है. मृतक महिला ने जिसके साथ अग्नि के 7 फेरे लिए थे. वो पति ही निकला महिला का हत्यारा पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पति व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बारां थाना अन्ता पुलिस ने तामखेड़ा में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विष्णु सुमन पुत्र मोहनलाल (31) महिला का पति है, जिसने अपने साथी भौराजेडी निवासी भगवती प्रसाद पुत्र छीतर लाल (27) के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.
दोनों ने की थी लव मैरिज
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मृतक का मीना बाई के भाई सत्यनारायण ने थाना अन्ता पर रिपोर्ट देते हुए बताया कि 9-10 साल पहले मीना ने विष्णु के साथ लव मैरिज की थी, इनके तीन बच्चे हैं. किसी दूसरी महिला के साथ 1 साल से अवैध संबंधों के चलते आए दिन दोनों में झगड़ा होता था. कुछ दिन पहले उसकी बहन ने कॉल कर बताया कि विष्णु जान से मारने की धमकी दे रहा है.
आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद वह आज अपनी मां विधा बाई के साथ बहन से मिलने तामखेड़ा पहुंचा तो उनके घर के बाहर काफी भीड़ जमा थी. लोगों ने बताया कि मीना को विष्णु व उसके साथी भगवती प्रसाद ने मार दिया है. जिन्हें अस्पताल लेकर गए हैं. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. एसपी चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ महेंद्र कुमार मारू के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से रविवार को आरोपी विष्णु सुमन और भगवती प्रसाद सुमन को गिरफ्तार कर लिया.