Fashion

Maharashtra Hit And Run Case Accused Ashvajit Gaikwad Land Rover Car Number Plate Tampering SIT Form


Maharashtra Hit and Run Case: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में महिला मित्र को कुचलने की वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे की कथित कोशिश की जांच के लिये एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. पुलिस आयुक्त ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुचले जाने की इस कोशिश में युवती घायल हो गयी है और उपचाराधीन है. ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने बताया कि आरोपी गायकवाड़ तथा दो अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), एवं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) समेत विभिन्न संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सबूत मिटाने की कोशिश
इस बीच इस केस से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आ रही है जिसमें सबूत से छेड़छाड़ करने के कयास लगाये जा रहे हैं. ठाणे पुलिस स्टेशन में आरोपी की जो गाड़ी खड़ी है तस्वीर से पता चलता है की आगे के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई है. नंबर प्लेट निकलकर स्टिकर चिपकाया गया है, वहां पर एक ग्लब्स पड़ा है.

कब हुई ये घटना?
पुलिस के अनुसार घोड़बंदर मार्ग पर एक होटल के निकट 11 दिसंबर को प्रात: साढ़े चार बजे यह घटना हुयी थी, जब 26 वर्षीय महिला गायकवाड़ से मिलने गयी थी. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच कहासुनी हो गयी तथा महिला कार में से अपना सामान लेकर जाने लगी, इसी बीच गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस का कहना है कि बाद में महिला ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किये.

एसआईटी करेगी जांच
पुलिस आयुक्त ने कहा,‘‘सघन जांच के लिए पुलिस जोन पांच के पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गयी है और वह मामले के सभी कोणों का जांच कर रही है.’’ उन्होंने बताया कि गवाहों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं तथा फोरेंसिक सबूत इकट्ठा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान और तथ्यों के सामने आने पर कानून की और धाराएं लगायी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: ‘बूढ़ा नहीं हुआ, अब भी कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं’, क्या शरद पवार का भतीजे पर है निशाना?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *