Fashion

Lucknow Mall Fire Massive Fire Broke Out In Phoenix Mall In Krishnanagar Ann


Lucknow Mall Fire: लखनऊ के कृष्णानगर स्थित फिनिक्स मॉल में रविवार देर शाम आग लग गई. जिसके बाद मॉल को खाली कराया गया. आग लगते ही मॉल में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां भेजी गई हैं. पूरे मॉल में धुंआ भर गया है. पुलिस व दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.  

लखनऊ में हाल के दिनों में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले बीती 9 दिसंबर को भी लखनऊ में आग लगने की घटना सामने आई थी. तब लखनऊ के अमीनाबाद बाजार इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम किया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी. 

लखनऊ के केनरा बैंक में लगी थी आग

इसके अलावा बीते नवंबर के महीने में लखनऊ के हजरतगंज में केनरा बैंक की शाखा में आग लग गई थी. अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन विभाग के तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने पर इमारत के सभी कर्मियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया था. एक वीडियो में बैंक के कर्मचारियों को खिड़की से कूदते और अग्निशमन कर्मियों द्वारा बचाव का इंतजार करते हुए इमारत के किनारे घूमते देखा जा सकता था. 

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी आग

एक अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, आग बुझाते हुए सभी को बचा लिया गया था. उन्होंने बताया कि पहले फ्लोर पर आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. खिड़की के रास्ते भागे एक बैंक कर्मचारी ने कहा था कि उसने एयर कंडीशनर में आग लगते देखा. अंदर लगभग 40 लोग थे. हमने खिड़कियां तोड़ दीं और अग्निशमन कर्मियों ने हमें बचा लिया. 

ये भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: दूसरी पंक्ति के नेताओं की पौध तैयार कर रही BJP, यूपी से की थी शुरुआत, अब इन राज्यों में किया सियासी प्रयोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *