Delhi CM Arvind Kejriwal And CM Bhagwant Mann Address Vikas Kranti Rally In Maur Mandi Punjab
Punjab AAP Vikas Kranti Rally: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 17 दिसंबर को पंजाब के मौर मंडी में विकास क्रांति रैली करेंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल और सीएम मान जनता को भी संबोधित करेंगे. आप (AAP) विकास क्रांति रैली के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में है.
वहीं आम आदमी पार्टी की इस रैली को लेकर आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने बताया कि आम आदमी पार्टी रविवार (17 दिसंबर) को पंजाब के बठिंडा में ‘विकास क्रांति रैली’ आयोजित करेगी, जिसके दौरान 1,125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही पार्टी नेता मालविंदर सिंह कंग ने कहा मोर मंडी में होने वाली इस विकास क्रांति रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके नेता शामिल होंगे. इसके अलावा कंग ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
मान सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है
पीटीआई के अनुसार पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मान सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम भगवंत मान और सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे मुलाकात बठिंडा में एक नए बस स्टैंड, एक बहुउद्देशीय सभागार और 50 बिस्तरों वाले अस्पताल की आधारशिला रखी गई. कंग ने कहा, वे बठिंडा के ग्रामीण इलाकों में सीवरेज और सड़क कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. पीने का पानी, बहुउद्देशीय हॉल और अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली प्रदान करना मान सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. सरकार लगन से काम कर रही है और हर जिले में लोगों को परियोजनाएं समर्पित कर रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: भोंडसी जेल में मर्डर केस में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या, बाथरुम में लटका मिला शव