Parliament Lok Sabha Security Breach Congress KC Venugopal Slams BJP Modi Government
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को कहा कि संसद पर दो बार हमला हुआ है. इन दोनों समय बीजेपी सत्ता में रही है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, ”बीजेपी देश में सत्ता में है. पिछले दो से तीन दिन में संसद में क्या हुआ वो आप सब जानते हैं. जो राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कर रहे हैं वो सत्र नहीं करा पा रहे. दो बार संसद पर हमला हुआ है. दोनों समय सरकार में बीजेपी रही.” दरअसल, संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी.
अमित शाह का किया जिक्र
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि लोग बेरोजगारी, महंगाई और सरकान के काम नहीं करने से लोग नाखुश हैं. सरकार सिर्फ भाषण दे रही है. इतनी बड़ी संसद बनाई है. हमसे कहा गया कि सबसे सुरक्षित भवन है, लेकिन इसी में ये घटना हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि विपक्ष और कांग्रेस राजनीति कर रही है.
#WATCH | On Parliament security breach incident, Congress MP KC Venugopal says, “…Those who are talking about the national security, they are not in capability to hold a Parliament session… Parliament has been attacked twice, both the time BJP was in power. The people of… pic.twitter.com/t802alEjC3
— ANI (@ANI) December 15, 2023
गृह मंत्री अमित शाह से लगातार विपक्ष सदन में पूरे मामले को लेकर बयान देने की मांग कर रहा है..
संसद की सुरक्षा में चूक में ये लोग रहे शामिल
संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार (13 दिसंबर) को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान करीब दोपहर एक बजे दर्शक दीर्घा से मनोरंजन डी और सागर शर्मा सदन के भीतर कूद गए और केन के जरिये धुआं फैला दिया. इस दौरान ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर परिसर में नीलम और अमोल शिंदे तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में पूरे मामले को लेकर मनोरंजन, सागर, नीलम, अमोल, ललित झा और विक्की है. विक्की को छोड़कर अन्य पांचों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में पटियाला हाउस कोर्ट भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक: मास्टरमाइंड ललित झा 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर, कोर्ट में आज क्या हुआ?