Mohan Yadav’s Government, Umang Singar And Jitu Patwari Attack The Target Of Congress In Madhya Pradesh Ann
MP News: मध्य प्रदेश का विपक्ष यानी कांग्रेस अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई वाली बीजेपी की नई सरकार के लिए ‘विपक्ष’ के रोल में आ गई है. कांग्रेस के युवा नेताओं ने सीएम मोहन यादव और बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पीसीसी की ओर से आरोप लगाया गया है कि अब मध्य प्रदेश भी केंद्र शासित प्रदेश है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में नई सरकार के लिए 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना हुई थी. बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस के सत्ता में वापसी के सपने को चकनाचूर कर दिया.
कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने सीएम पर साधा निशाना
चुनावी नतीजों के बाद अब फिर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी चुनाव में हार गए हैं. कांग्रेस की तरफ से ईवीएम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता उमंग सिंगार और जीतू पटवारी ने गुरुवार को सरकार पर तीखा हमला बोला. उमंग सिंगार ने मोहन यादव सरकार के पहले फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “लाउडस्पीकर और मांस बेचने का विषय मुख्यमंत्री मोहन यादव का एजेंडा नहीं है. आरएसएस का एजेंडा है. मुख्यमंत्री खुद महाकाल की नगरी उज्जैन से हैं, श्रद्धालुओं पर लगने वाला दर्शन शुल्क क्यों नहीं हटा देते?
जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर कंसा तंज
इसी तरह जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्रैक्टर चलाने वाले वीडियो पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज अब खेत में ट्रैक्टर चला रहे हैं. किसान के बेटे को इस रूप में देखकर अच्छा लगा. क्योंकि, मेरे सहित ऐसे ही मध्य प्रदेश के 70% लोग भी हैं. फायदा तो तब होगा, जब किसान सुखी-समृद्ध होगा. सवाल यह भी है कि शिवराज सिंह चौहान तो चले गए, लेकिन बीजेपी के ढेर सारे वादों या पीएम मोदी की गारंटी का क्या होगा? ज्यादा तो नहीं, फिलहाल कुछ प्रमुख वादों पर ही नई सरकार को नीति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने बीजेपी सरकार को चुनाव में किए गए ये वादे भी याद दिलाए.
‘मध्य प्रदेश भी अब केंद्र शासित प्रदेश’
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया अकाउंट X पर डॉ. मोहन यादव की सरकार पर बड़ा तंज किया गया है. इसमें एक लाइन में सिर्फ इतना लिखा है कि,”मध्य प्रदेश भी अब केंद्र शासित प्रदेश है.” कांग्रेस का इशारा साफ है कि अब मध्य प्रदेश की सरकार दिल्ली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के रिमोट से चलेगी. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भोपाल में कहा कि पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम उनकी सरकार ने शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट की बैठक में आदिवासी भाई-बहनों के सशक्तिकरण की दिशा में तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि 3 हजार से बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रति बोरा करने का निर्णय स्वागत योग्य है.
यह भी पढ़ें: Kamal Nath Facebook: हैक हुआ कांग्रेस नेता कमलनाथ का फेसबुक, हैकर्स ने शेयर किए वीडियो