Lalan Singh Reaction On Parliament Security Lapse On Taking Name Of Amit Shah ANN
पटना: संसद भवन में सुरक्षा को लेकर हुई चूक को लेकर सियासत तेज है. लगातार विपक्ष के नेता बीजेपी को घेर रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें आकर जवाब देना चाहिए. देश के गृह मंत्री हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है.
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, “शुक्र है संसद भवन में जो दो लोग घुसे थे वह मुस्लिम नहीं थे. अगर ऐसा होता तो तूफान मच जाता. उसी के नाम पर तो ये लोग पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैलाते हैं.” लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए किया गया है.
‘बहुमत में हैं… जो मन में आए करें‘
ललन सिंह ने कहा कि ये लोग विपक्ष में भय पैदा करना चाहते हैं, लेकिन भय पैदा करने से शासन नहीं होता है. सांसदों को निलंबित करते रहें. बहुमत में हैं. जो मन में आए वह करें, उसमें कहां कोई सवाल है. उन्होंने कहा कि सांसदों की मांग थी कि गृह मंत्री अमित शाह कल की घटना पर बयान दें, लेकिन सरकार डर गई है.
बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर गुरुवार (14 दिसंबर) लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी पार्टियां हमलावर रहीं. वहीं दूसरी ओर ललन सिंह के अलावा बिहार में लालू की पार्टी ने भी इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं. संसद में स्मोक बम छोड़े जाने को लेकर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जो घटना हुई है वो गंभीर चिंता पैदा करती है. केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग देश चला रहे हैं वो कितने बड़े लापरवाह हैं.
यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में चिराग पासवान की बड़ी मांग, कहा- ‘अगर सदन में…’