Fashion

Parliament Security Breach Accused Sagar Sharma Lived In Bengaluru For 2 Years And


Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में बुधवार (13 दिसंबर) को बड़ी चूक का मामला सामने आया, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया. लोकसभा में प्रश्न काल चल रहा था, तभी अचानक दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग सांसदों की बैठने वाली जगह में कूद गए और तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए जूते से केन निकाली और धुआं फैला दिया. लोकसभा की गैलरी में कूदने वाले एक युवक का नाम सागर शर्मा है, जो लखनऊ का रहने वाला है, परिजनों का कहना है कि वो तो दिल्ली में धरना देने की बात कहकर घर से गया था. 

सागर उन चार लोगों में एक है जो संसद की सुरक्षा को भेदकर लोकसभा के अंदर तक घुस गया था. सागर के पिता लखनऊ में ही कारपेंटर का काम करते हैं और पिछले बीस सालों से उनका परिवार किराये के घर पर रह रहा है. सागर की बड़ी बहन ने बताया कि पिछले दो सालों से बेंगलुरू में रहता था, छह महीने पहले ही वो वापस लखनऊ आया है और इसके बाद उसने लखनऊ में ई-रिक्शा किराये पर लेकर चलाने लगा. 

UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- ‘कांग्रेस को कोई आंख नहीं दिखा रहा, अब सबको…’, बताया आगे क्या है सपा का प्लान?

दिल्ली में ही पैदा हुआ था सागर
27 साल के सागर ने इंटर तक की पढ़ाई की है. सागर के नाना जगदीश ने बताया कि उनकी एक बेटी हरियाणा और एक दिल्ली के बसंत बिहार में रहती है. सागर का जन्म दिल्ली के बसंत बिहार में ही हुआ था और उसका वहां आना जाना लगा रहता था. हालांकि वह करीब दो साल बैंगलोर में रहने के बाद रक्षा बंधन को वापस लखनऊ आया था। उसके बाद से ही वह किराए का ई रिक्शा छोड़ खुद का नया रिक्शा खरीदने की बात कह रहा था.

सागर को लेकर जब उसकी मां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सागर तो ई रिक्शा चलाता था, उसने  12वीं तक का पढ़ाई की है. उनके पति कारपेंटर का काम करते है और पिछले 20 सालों से उनका परिवार किराए के घर में रह रहा है. कल वह यह कह कर निकला था कि वह दोस्तों के साथ दिल्ली में धरना देने जा रहा है. यही वजह है कि उन्हें शक ही नही हुआ की वह इतना बड़ा कांड कर देगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *