News

After Watching The Video Of Ice Melting From The Antarctic Glacier, People Said – It Seems That Life Is About To End! – अटार्कटिक ग्लेशियर से बर्फ पिघलने का वीडियो देखने के बाद लोगों ने कहा


अटार्कटिक ग्लेशियर से बर्फ पिघलने का वीडियो देखने के बाद लोगों ने कहा- लगता है जीवन समाप्त होने वाला है!

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हम सोच में पड़ जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अंटार्कटिक ग्लेशियर से बर्फ पिघल रहा है.  इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स काफी हैरान हो रहे हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे पर्यावरण से जोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ग्लेशियर से बर्फ पिघल रहा है. जीवन को संतुलित बनाने के लिए ये बर्फ बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है. अगर बर्फ पिघल जाता है तो जीवन बहुत ही मुश्किल हो जाएगी. ग्लोबल वार्मिंग के कारण लोगों की जिंदगी बहुत ही मुश्किल हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग सदमे में हैं. कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा है कि अगर इन्हें नहीं रोका गया तो जीवन मुश्किल भरा हो जाएगा. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इसे सही समय पर कंट्रोल करना होगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे TheFigen_ नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. करीब 47 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों के रीट्वीट्स मिले हैं. इस वीडियो को 17 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *