Himachal Pradesh Received Help Of Rs 633.75 Crore From The Central Government JP Nadda Expressed His Gratitude.ann
Himachal Floods: जुलाई-अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. प्रदेश ने न तो आज से पहले कभी ऐसी तबाही देखी थी, और न ही कभी देखना चाहेगा. हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश की वजह से करीब 12 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार लगातार केंद्र की ओर से सहयोग न मिलने को पर सवाल खड़े करती रही, जबकि बीजेपी नेता दावा करते रहे कि केंद्र हिमाचल प्रदेश की भरपूर मदद कर रहा है.
मंगलवार (12 दिसंबर) को आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड से राज्य को 633.75 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद प्रदान की गई है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. नड्डा ने कहा कि हिमाचल में बारिश के बाद जो हालात बने, वह व्यथित करने वाले थे. भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की मदद करने के लिए शुरुआत से ही कटिबद्ध रही है.
The MHA today approved an additional financial assistance of ₹633.73 crore from the National Disaster Response Fund for Himachal Pradesh. The state was severely affected due to floods, cloudbursts, and landslides during the southwest monsoon, during the current year.
Pursuing…
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) December 12, 2023
अब तक एक हजार करोड़ की मदद- नड्डा
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि तत्काल राहत कार्यों के प्रबंधन में मदद करने के लिए 21 अगस्त को एनडीआरएफ से 200 करोड़ रुपए की अग्रिम मदद जारी की गई थी. इससे पहले एसडीआरएफ की दो किस्तों में हिमाचल को 360.80 करोड़ रुपए जारी किए गए. नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राहत, विकास एवं पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार लगभग एक हजार करोड़ रुपए की मदद कर चुका है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी प्रदेश को 2 हजार 700 करोड़ रुपए मिले हैं.
हिमाचल को विशेष राहत पैकेज की जरूरत- हर्षवर्धन चौहान
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन के लिए 633.73 करोड़ रुपए की राहत राशि को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश लंबे समय से केंद्र से मदद का इंतजार कर रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार का इस मदद के लिए धन्यवाद किया. साथ ही उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह भी कहा कि प्रदेश में आपदा में बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. ऐसे में प्रदेश को एक स्पेशल राहत पैकेज की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को और अधिक मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल में गोबर खरीद के लिए बनेंगे क्लस्टर, एक ब्लॉक में 250 किसान होंगे रजिस्टर