Three Killed Half A Dozen Injured Due To Tempo Overturning In Rajasthan ANN
Rajasthan Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. करीब 10 सवारियों को भरकर एक टेंपो भरतपुर से हलैना की तरफ जा रहा था. तभी ट्रोला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया और यह हादसा हो गया. हादसा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर लखनपुर थाना क्षेत्र के अरोदा गांव के पास में हुआ है.
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो मृतकों के शव को नदबई अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला की मौत जिला अस्पताल में हो गई. घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हुये हैं. घायलों का इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.
यात्रियों से भरा टेंपो पलटा
बताया गया है कि भरतपुर के हीरादास से एक टेंपो सवारियां भरकर जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित हलैना की तरफ जा रहा था. मगर अरोदा गांव के पास टेंपो चालक जब एक बड़े ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो के पलटने से टेम्पो में सवार 35 वर्षीय पुष्पा देवी निवासी नदबई, 45 वर्षीय कामोदिनी देवी निवासी गांव बांसी कला और 36 वर्षीय हेतराम निवासी गांव गंधार मुड़िया की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक टेंपो में यात्रा कर रहे सभी जिला भरतपुर के स्थानीय लोग थे, जो भरतपुर शहर से अपने-अपने गांव को जा रहे थे. तभी गांव जाते समय यह हादसा हो गया है.
यात्रियों से भरी टेंपो पलटी
हादसे में एक घायल ने बताया कि भरतपुर शहर से करीब 10 सवारी टेम्पो में सवार होकर अपने-अपने गांव की तरफ जा रहे थे लेकिन अरौदा गांव के पास टेम्पो चालक द्वारा बड़े ट्रक को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा हो गया.